Bigg Boss 16: अर्चना-स्टैन से नाराज हुए बिग बॉस, घरवालों ने टास्क में गंवाया राशन पाने का सुनहरा मौका
बिग बॉस 16 के नए एपिसोड में भी बहुत कुछ देखने को मिला। ताजा एपिसोड में झगड़े की वजह से एमसी स्टैन का मूड ऑफ नजर आया। इस दौरान साजिद, शिव और अब्दु उन्हें समझाते दिखे। वहीं, लड़ाई की वजह से अर्चना सौंदर्या से बात करते हुए भावुक हो गईं। अगले दिन बिग बॉस एंथम से सभी की सुबह हुई। शो में आगे बिग बॉस ने सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया। इसके बाद बिग बॉस सभी को बताया कि आज घर में मेला लगा है। यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan:आस्क एसआरके में यूजर्स ने पूछे चटपटे सवाल, शाहरुख ने मजेदार अंदाज में इस तरह दिए जवाब इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि उनके कहने पर हर बार एक गेम होगा। हर गेम जो जीतेगा उसे तीन में से एक दरवाजा खोलने का मौका मिलेगा। इन तीनों दरवाजों में से किसी एक घर का राशन है। वहीं, एक में कोल्ड ड्रिंक है और तीसरे दरवाजे में कुछ भी नहीं है। इसके बाद सब गेम खेलते हैं और श्रीजिता पहले जीत जाती हैं। उन्हें एक दरवाजा खोलने का मौका मिलता है। वह दरवाजा खोलती हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है। यह भी पढ़ें-Shah rukh khan:शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को दिया नया नाम, छोटी अम्मा कपूर कहकर बुलाया इसके बाद एमसी स्टैन को दरवाजा खोलने का मौका मिलाता है। स्टैन दरवाजा नंबर एक खोलते हैं तो उन्हें कोल्ड ड्रिंक मिलती है। इसके बाद सुंबुल को दरवाजा खोलने का मौका मिलता है। उन्हें भी कोल्ड ड्रिंक मिलती है। शो में आगे में बिग बॉस घरवालों से नाराज नजर आते हैं। इस दौरान वह एमसी स्टैन, अर्चना और टीना को भी जमकर सुनाते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस बताते हैं कि इस हफ्ते घरवालों को एक टोकरी ही राशन से काम चलाना पड़ेगा। बिग बॉस के इस फैसले से घरवाले काफी हैरान नजर आते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 01:42 IST
Bigg Boss 16: अर्चना-स्टैन से नाराज हुए बिग बॉस, घरवालों ने टास्क में गंवाया राशन पाने का सुनहरा मौका #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar