Bigg Boss 16: टीना-शालीन के बाद सलमान ने स्टैन और अर्चना की लगाई क्लास, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ घर से बाहर
बिग बॉस 16 का नया एपिसोड वहीं से शुरू हुआ जहां कल खत्म हुआ था। शालीन और टीना के बाद सलमान ने एमसी स्टैन और अर्चना की जमकर क्लास लगाई। शो में सबसे पहले अर्चना का नंबर आता है। सलमान उनसे कहते हैं कि पिछले हफ्ते आपने मुझे बहुत याद किया। इसके बाद सलमान उन्हें एक शब्द बताते हैं कि उन्होंने स्टैन को क्या-क्या कहा। इसके बाद वह अर्चना को जमकर फटकार लगाते हैं। इसके बाद सलमान स्टैन के पास आते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या जो उसने किया वह सही है इस पर स्टैन अपनी गलती मानते हैं, लेकिन सलमान का गुस्सा शांत नहीं होता और वह उन्हें जमकर लताड़ लगाते हैं। यह भी पढ़ेंं-Tripti Dimri:डेटिंग की खबरों के बीच अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश के साथ नजर आईं तृप्ति डिमरी, तस्वीरें वायरल शो में आगे बिग बॉस के मंच पर सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी नजर आते हैं। इस दौरान स्टैन की मां और अर्चना के भाई के बीच बहस नजर होती दिखती है। शो में स्टैन की मां आपत्ति जताती हैं कि अर्चना ने लड़ाई की पहले शुरुआत की जो गलत था। वहीं, अर्चना के भाई उन्हें डिफेंड करते नजर आते हैं। वहीं, निमृत के पिता प्रियंका पर सवाल खड़े करते दिखते हैं। शो में आगे सलमान टीना और शालीन की मां से दोनों के रिश्ते पर सवाल करते दिखते हैं। इस पर शालीन की मां कहती हैं कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और उनके बेटे ने पहले दिन से इस दोस्ती को निभाया है। यह भी पढ़ेंं-Kangana Ranaut:म्यूजिकल ड्रामा है कंगना रणौत की 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने बताया क्या है फिल्म में खास हालांकि टीना की मां इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं और कहती हैं कि शालीन टीना के पीठ पीछे उनकी बहुत बुराई करते रहते हैं। इसके बाद बाकी के घरवाले भी अपनी-अपनी बात रखते हैं। शो में आगे सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को बताते हैं कि इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं जा रहा है। सलमान के इस एलान के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 01:50 IST
Bigg Boss 16: टीना-शालीन के बाद सलमान ने स्टैन और अर्चना की लगाई क्लास, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ घर से बाहर #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar