Bigg Boss 16: बिग बॉस शो में आया एक और ट्विस्ट, शिव और निमृत के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां
बिग बॉस 16 का नया एपिसोड काफी मजेदार रहा। यह एपिसोड इमोशन, ड्रामा और लड़ाई झगड़े से भरपूर था। 99वें एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से हुई। इसके बाद साजिद शालीन भनोट से बात करते नजर आए। शालीन साजिद को बताते हैं कि वह बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं। इसके बाद साजिद उन्हें समझाते दिखते हैं। दूसरी ओर शिव, स्टैन और अब्दु मस्ती-मजाक करते दिखते हैं। यह भी पढ़ें-Bigg Boss 16:बिग बॉस 16 को मिल चुका है विनर शिव ठाकरे को पीछे छोड़ यह कंटेस्टेंट मार लेगा बाजी! बता दें कि शो में अब निमृत और शिव के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। शो में निमृत शिव से नाराज नजर आती हैंं। वहीं, शिव उन्हें मनाने नजर आते हैं। इसके बाद शिव फिल्मी स्टाइल में निमृत को सॉरी बोलते हैं, जिसके बाद निमृत सारी नाराजगी भूलकर शिव को गले लगा लेती हैं। वहीं, पीछे से स्टैन कहते नजर आते हैं कि कितने फिल्मी हैं ये। शो में आगे टीना और शालीन के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिलती है। वहीं, साजिद दोनों को समझाते नजर आते हैं। शो में आगे शेखर सुमन अपने अंदाज में घरवालों को रोस्ट करते दिखते हैं। बता दें कि कल का एपिसोड बहुत खास होने वाला है क्योंकि 100वें एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले हैं। यह भी पढ़ें-Bollywood Couples:'कोई आलू तो कोई मैड-हैटर',अपनेपार्टनर्स को इन नामों से बुलाते हैं फिल्मी सितारे.. View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) इससे जुड़ा एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलते नजर आ रहे हैं। साजिद खान की बहन फराह खान भी अपने भाई से कल बहुत दिनों बाद मुलाकात करती नजर आएंगी। प्रोमो में देखा जा सकता है कि फराह अपने भाई साजिद को देखकर इमोशनल हो जाती हैं। साजिद भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाते और फफक कर रो पड़ते हैं। इस दौरान फराह उनसे कहती हैं कि मां तुम पर गर्व करेंगी। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 01:44 IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस शो में आया एक और ट्विस्ट, शिव और निमृत के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां #Television #National #BiggBoss16 #BiggBoss #SubahSamachar