Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई प्रियंका की क्लास, एक के बाद एक पूछ डाले कई सवाल
बिग बॉस सीजन 16 के शनिवार के वार में बहुत कुछ देखने को मिला। ताजा एपिसोड में सलमान खान शो की कंटेस्टेंट प्रियंका की जमकर क्लास लगाते नजर आए। शो के दौरान सलमान ने घरवालों से पूछा कि क्या प्रियंका अपनी बातों पर कायम रहती हैं। इस पर बारी-बारी से सभी ने अपनी राय रखी। साजिद ने बताया कि कभी वह रहती हैं तो कभी नहीं रहतीं। इसके बाद निमृत की बारी आई। निमृत ने प्रियंका के बारे में बात करते हुए कहा कि बात छोटी हो या बड़ी वह खुद को परफेक्ट मानती हैं। वहीं, इसके अर्चना भी प्रियंका पर निशाना साधती नजर आईं। शो में आगे शिव ने भी प्रियंका पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। Bold Cinema:इन फिल्मों में हॉरर के साथ लगाया गया बोल्डनेस का तड़का, भर-भरकर परोसे गए इंटीमेट सीन उन्होंने कहा कि कुछ चीजों पर वह दूसरों पर सवाल खड़े करती हैं, लेकिन बाद में यह सामने आता है कि वह खुद गलत कर रही थीं। इसके बाद सलमान भी प्रियंका की जमकर क्लास लगाते नजर आए। उन्होंने प्रियंका को फटकार लगाते हुए कहा कि जब दूसरों की बात आती है तो ज्ञान देने के लिए अपके पास बहुत कुछ होता है लेकिन जब खुद पर बात आती है तो सबकुछ ठप्प पड़ जाता है। इस दौरान सलमान ने प्रियंका से पूछा कि जब शालीन ने टीना के लिए बजर दबाया तो वह सही थे लेकिन साजिद ने ऐसा किया तो वह गलत कैसे हो गए। इस पर प्रियंका सलमान को सफाई देती नजर आईं। Tunisha Sharma Death:कौन हैं शीजान खान जिन पर तुनिशा शर्मा की मां ने लगाए गंभीर आरोप उन्होंने कहा कि शालीन ने ऐसा किया क्योंकि उनका और टीना के बीच कनेक्शन है, लेकिन उस समय साजिद और सुंबुल के बीच कोई कनेक्शन नहीं था और वह घर भी जाना चाहती थी। इस सलमान उन्हें कहते हैं कि टीना और शालीन के रिश्ते को आप फेक कह रही थीं और अब कनेक्शन बता रही है। शो में आगे एक ट्विस्ट देखने को मिला जब बिग बॉस ने बताया कि इस हफ्ते वोटिंग लाइंस बंद थीं, लेकिन फिर भी घर का एक सदस्य शो से बाहर होगा। बिग बॉस ने बताया कि घर के सदस्य इस बात का फैसला लेंगे कि आज बाहर कौन जाएगा। बता दें कि बीते 24 घंटे के आधार पर घरवालों को यह फैसला लेना था। घर के ज्यादातर सदस्यों ने अंकित का नाम लिया, जिसकी वजह से उनका बिग बॉस का यह सफर खत्म हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 02:02 IST
Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई प्रियंका की क्लास, एक के बाद एक पूछ डाले कई सवाल #Television #National #Bollywood #BiggBoss16 #SubahSamachar