Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में नए ट्विस्ट के साथ निमृत बनीं कैप्टन, ये चार सदस्य बेघर होने के लिए हुए नॉमिनेट
बिग बॉस सीजन 16 धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। शो का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घर में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में तीन दिन में तीन कंटेस्टेंट के बाहर होने के बाद ताजा एपिसोड में घर में नॉमिनेशन होना था जिसके लिए घरवालों में काफी बहस देखने को मिला। आइए जानते हैं कि नए एपिसोड में क्या खास हुआ है। यह भी पढ़ें-Vijay Sethupathi:'फर्जी' में दमदार पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे विजय सेतुपति, शाहिद को देंगे कड़ी टक्कर शो की शुरुआत में बिग बॉस सबको बताते हैं कि जिसको शो से जाना था वो जा चुका है और आप इस शो को डिजर्विंग टॉप नौ कंटेस्टेंट हैं। इसके बाद बिग बॉस सबको इस शो का नया ट्विस्ट बताते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि शो में टिकट टू फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस सभी को बताते हैं कि वह शुरुआत से शुरू करने जा रहे हैं और इस वजह से वह निमृत कौर अहलूवालिया को कैप्टन बनाते हैं क्योंकि इस शो की पहली कप्तान वही थीं। इस दौरान बिग बॉस बताते हैं कि घरवालों चाहें तो उनकी कैप्टंसी छीनने की कोशिश कर सकते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि जिसके पास भी यह कैप्टंसी रहेगी वह सीधा फिनाले में चला जाएगा। इसके बाद सभी घरवाले निमृत को कैप्टंसी से हटाने के लिए प्लान बनाने लगते हैं। यह भी पढ़ें-Tushar Gandhi:'गांधी गोडसे एक युद्ध' पर बापू के परपोते तुषार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जो हत्यारे को हीरो शो में आगे नॉमिनेशन टास्क होता है। इस दौरान सौंदर्या टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं। निमृत भी दोनों का ही नाम लेती हैं। इसके बाद प्रियंका सौंदर्या और सुंबुल का नाम लेती हैं। वहीं, एमसी स्टैन सौंदर्या और अर्चना को नॉमिनेट करते हैं। शिव ने अर्चना और सौंदर्या का नाम लिया और शालीन ने सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट किया। इस प्रक्रिया में ज्यादातर लोगों टीना, सौंदर्या, सुंबुल और शालीन का नाम लेते हैं, जिसकी वजह से ये चारों सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:23 IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में नए ट्विस्ट के साथ निमृत बनीं कैप्टन, ये चार सदस्य बेघर होने के लिए हुए नॉमिनेट #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar