Bigg Boss 16: बिग बॉस ने पलट दिया सारा खेल, एक-दो नहीं इस बार इन आठ कंटेस्टेंट में से कोई होगा एलिनिमेट?
बिग बॉस 16 में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वीकएंड पर कंटेस्टेंट ने एक ओर जहां सलमान खान के जन्मदिन के लिए खास डांस परफॉर्मेंस किया, तो दूसरी ओर अंकित गुप्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अंकित के घर के बाहर जाने के बाद से प्रियंका चाहर चौधरी सदमे में हैं, तो वहीं इस नॉमिनेशन का सारा दोष मंडली पर आ गया है। ऐसे में शो का गणित एक दिन में ही पूरी तरह से गड़बड़ा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 15:57 IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस ने पलट दिया सारा खेल, एक-दो नहीं इस बार इन आठ कंटेस्टेंट में से कोई होगा एलिनिमेट? #Television #National #BiggBoss16 #SoundaryaSharma #TinaDatta #NimritKaur #SubahSamachar