Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में पहुंचे कार्तिक आर्यन, कंटेस्टेंट्स का लिया ऑडिशन
बिग बॉस सीजन 16 के नए एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिला। ताजा एपिसोड में बिग बॉस के घर में बॉलीवुड के शहजादे कार्तिक आर्यन नजर आए। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। घर में एंट्री करने के बाद कार्तिक आर्यन घर की महिला कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लेते हुए नजर आए। सबसे पहले अर्नचा ने ऑडिशन दिया। इस दौरान उन्होंने किचन और एमपी वाला सीन किया। किचन के सीन के दौरान उनके मुंह से भैया निकल गया, जिसके बाद सभी घरवालों की हंसी छूट गई। यह भी पढ़ें-30 Years of Tirangaa:राजकुमार के नाम से डरे रजनीकांत, फिर फिल्म देखकर बोले, मिस कर गया एक अच्छी फिल्म फराह खान ने भी कहा कि अब उन्हें बहन का ही रोल मिलेगा। वहीं, टीना दत्ता कार्तिक को मंजुलिका स्टाइल में प्रपोज करती दिखीं। हालांकि, वह इसके ठीक तरह से परफॉर्म नहीं कर सकीं। इसके बाद फराह खान ने सुंबुल को बुलाया और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी की बारी आई। प्रियंका फिल्म लव आजकल 2020 के डायलॉग के साथ कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखीं। साथ ही, उन्होंने कार्तिक के साथ डांस भी किया। इसके बाद घर की कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया की बारी आई। निमृत ने कुछ कुछ होता है के सीन से अपना ऑडिशन दिया। यह भी पढ़ें-Athiya Shetty:शादी के बाद बिना सिंदूर-मंगलसूत्र के नजर आईं अथिया शेट्टी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास इसके बाद कार्तिक सभी घरवालों के साथ अपनी फिल्म के गाने पर डांस करते हुए भी नजर आए। बता दें कि शो में आगे एलिमिनेशन का एलान किया गया। फराह खान ने सबसे पहले बताया कि शिव और प्रियंका सेफ हैं। इसके बाद फराह बताया कि बिग बॉस के सीजन 16 से टीना का सफर खत्म हो गया है। घर से बाहर जाते हुए टीना प्रियंका से कहती नजर आईं कि ये सब आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन हार मत मानना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 01:19 IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में पहुंचे कार्तिक आर्यन, कंटेस्टेंट्स का लिया ऑडिशन #Television #National #BiggBoss16 #KartikAaryan #SubahSamachar