Bigg Boss 16: 'तुम सबसे कमजोर खिलाड़ी...' सुंबुल से फिर भिड़े शालीन भनोट, 'इमली' ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में प्रतिभागियों के बीच अक्सर ही लड़ाई होती रहती है। अब 'बिग बॉस' का नया प्रोमो सामने आ चुका है। 'बिग बॉस' के घर में प्रतिभागियों के बीच झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अर्चना और शालीन भनोट की लड़ाई ने एक अलग मोड़ ले लिया हैं। शो में पहले दिखाया गया कि शालीन बेहद गुस्से में थे और उन्होंने घर में तोड़फोड़ की। अर्चना और शालीन का झगड़ा अभी खत्म नहीं हुआ कि घर में दूसरी लड़ाई हो गई। 'बिग बॉस' के घर में अब शालीन और सुंबुल के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: 'तुम सबसे कमजोर खिलाड़ी...' सुंबुल से फिर भिड़े शालीन भनोट, 'इमली' ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब #Television #National #BiggBoss16 #BiggBoss #ShalinBhanot #SumbulTouqeerKhan #SumbulTouqeer #SubahSamachar