Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के गेम प्लान का हुआ पर्दाफाश? इन कंटेस्टेंट्स ने लगाए आरोप
'बिग बॉस 19' में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स अब तान्या मित्तल के खिलाफ हो रहे हैं। पहले दिन से ही तान्या ने घर में ऐसे-ऐसे बयान दिए हैं, जिससे उनके खिलाफ ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि बाहर भी ट्रोल करने वालों की लाइन लग गई। तान्या के घर में गेम प्लान को लेकर अब दूसरे कंटेस्टेंट्स चर्चा करने लगे हैं। साथ ही उनका दावा है कि वो तान्या के गेम प्लान को अब समझने भी लगे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। तान्या मित्तल के गेम प्लान का पर्दाफाश मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें आवेज दरबार प्रणित मोरे के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आवेज प्रणित से कहते हैं कि तान्या चाहती हैं कि सब लोग उसके खिलाफ हो जाएं। उसके अच्छा या बुरा लगने की बात नहीं है लेकिन वो यही चाहती है कि लोग उसके बारे में बात करें। आवेज की इस बात पर प्रणित भी कहते हैं कि हां अगर तुम लॉजिकल कारण नहीं दोगे तो दिक्कतें होंगी ही। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:50 IST
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के गेम प्लान का हुआ पर्दाफाश? इन कंटेस्टेंट्स ने लगाए आरोप #Television #Entertainment #National #TanyaMittal #BiggBoss19 #Bb19 #AwezDarbar #SubahSamachar