Bigg Boss 19: देसी छोरी और विदेशी गोरी करेंगे दर्शकों का दिल चोरी, 'बिग बॉस' में जलवा दिखाएगी ये एक्ट्रेस
'बिग बॉस 19' के प्रीमियर को बस चंद घड़ियां बाकी हैं। इस बार घर के डिजाइन से लेकर शो की थीम तक, सबकुछ स्पेशल है। घर को जंगल थीम पर डिजाइन किया गया है। वहीं, इस बार प्रतिभागियों के बीच लोकतांत्रित माहौल देखने को मिलेगा। शो के होस्ट इस बार भी दबंग खान सलमान हैं। प्रतिभागियों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। अभिनेत्री नीलम गिरी के नाम को लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं। ये दो एक्ट्रेस लगाएंगी ठुमके 'बिग बॉस 19' में अभिनेत्री नीलम गिरी के नाम को लेकर काफी वक्त से कयास लग रहे हैं। आज रविवार को कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। इसमें एक एक्ट्रेस को स्टेज पर थिरकते देखा जा सकता है। हालांकि, चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। कैप्शन में लिखा है, 'देसी छोरी और विदेशी गोरी, आ रहे हैं करने आपके दिल चोरी!' स्टेज पर दो एक्ट्रेस थिरक रही हैं। कमेंट बॉक्स में यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये नीलम गिरी और पॉलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक हैं। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:55 IST
Bigg Boss 19: देसी छोरी और विदेशी गोरी करेंगे दर्शकों का दिल चोरी, 'बिग बॉस' में जलवा दिखाएगी ये एक्ट्रेस #Television #National #BiggBoss19 #NeelamGiri #SubahSamachar