नतालिया संग नजर आया देसी छाेरा मृदुल तिवारी, लगने लगी अफेयर की अटकलें; यूजर बोले- बिग बॉस ने बना दी जोड़ी

मुदुल तिवारी और पाेलिश एक्ट्रेस नतालिया ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया था। शो में दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग देखने को मिली थी। बिग बॉस के फैंस को भी यह जोड़ी पसंद आई। दोनों अब शो का हिस्सा नहीं हैं। बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद हाल ही में नतालिया और मृदुल तिवारी को साथ देखा गया। इन दाेनों के बीच की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यूजर्स ने भी इनकी जोड़ी को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं। मृदुल तिवारी ने दिया नतालिया को गुलाब बिग बॉस 19 के ही एक इवेंट में नतालिया और मृदुल तिवारी को साथ देखा गया। मृदुल ने नतालिया को गुलाब का फूल दिया। जिसे नतालिया ने बड़े प्यार से एक्सेप्ट किया। दोनों साथ में काफी खुश नजर आए। मृदुल नतालिया को गुलाब देते हुए शरमा भी गए थे। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) ये खबर भी पढ़ें:बिग बॉस 19 से आई बड़ी खबर, टिकट टू फिनाले टास्क में जीता यह कंटेस्टेंट; शो को मिला पहला फाइनलिस्ट यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स नतालिया और मृदुल को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। एक यूजर लिखता है, जिस तरह से मृदुल ने गुलाब दिया, उससे लगता है कि वह नतालिया को पसंद करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, बिग बॉस ने बना दी जोड़ी। एक यूजर ने तो शादी करने की सलाह दी डाली। इस तरह यूजर्स भी नतालिया और मृदुल को साथ देखना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) शो बिग बॉस 19में बचे हैं चंद प्रतियोगी बिग बॉस 19 में इस वक्तआठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें गौरव खन्नाफाइनल में पहुंच चुके हैं, उन्हें टिकट को फिनाले मिल चुका है। अब फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच टक्कर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 07:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नतालिया संग नजर आया देसी छाेरा मृदुल तिवारी, लगने लगी अफेयर की अटकलें; यूजर बोले- बिग बॉस ने बना दी जोड़ी #Television #Entertainment #National #BiggBoss19Contestants #MridulTiwari #NataliaJanoszek #MridulTiwariDatingRumour #BiggBoss19 #BiggBoss19EpisodeUpdate #BiggBoss19GauravKhanna #SubahSamachar