Pranit More: पिता थे बस कंडेक्टर; खुद बनना चाहते थे पायलट; ऐसा रहा बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट प्रणित मोरे का सफर
बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज बिग बॉस 19 का फिनाले है और देर रात तक बिग बॉस को अपना नया विजेता भी मिल जाएगा। ट्रॉफी की रेस में पांच कंटेस्टेंट बने हुए हैं। इनपांच फाइनलिस्ट में एक नाम स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे का भी है। इसके अलावा अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना भी ट्रॉफी उठाने की रेस में शामिल हैं। ट्रॉफी कौन उठाएगा, येतो आज देर रात ही पता चलेगा। लेकिन इससे पहले जानते हैं कौन हैं प्रणित मोरे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:04 IST
Pranit More: पिता थे बस कंडेक्टर; खुद बनना चाहते थे पायलट; ऐसा रहा बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट प्रणित मोरे का सफर #Television #Entertainment #WebSeries #National #BiggBoss19 #PranitMore #WhoIsPranitMore #BiggBoss19Finale #BiggBoss19GrandFinale #Bb19 #SubahSamachar
