Bigg Boss 19: 17 साल में शादी, बच्चे का अपहरण; कुनिका के संघर्ष की कहानी सुनकर नम हुईं सलमान की आंखें
'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' का एपिसोड काफी इमोशनल रहा। सलमान खान ने जहां घरवालों की क्लास लगाई, वहीं सबसे भावुक पल तब आया जब अभिनेत्री और वकील कुनिका सदानंद के बेटे अयान शो में आए। कुनिका के बेटे ने उनकी मां के संघर्षों और बिग बॉस में अब तक की उनकी जर्नी को लेकर बात की। बेटे की बातें सुन भावुक हुईं कुनिका 12 साल की पोतियों से लेकर किन्नर समाज के लोगों तक, सभी कुनिका पर गर्व महसूस कर रहे हैं- ये बात जैसे ही अयान ने अपनी मां के लिए कही तो हर कोई भावुक हो गया। खुद अयान भी बात करते-करते 3 से 4 बार इमोशनल हो उठे। उन्होंने मां से कहा कि अब वक्त है कि वह दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए जिएं। उनकी ये बातें सुनकर कुनिका तो इमोशनल हो ही गईं साथ ही शो के होस्ट सलमान की भी आंखें नम हो गईं। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) ये खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:मेहमान बनकर आए मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक को किया रोस्ट, बोले- आवाज बहुत करता है, लेकिन… निजी जीवन की मुश्किलों का खुलासा एपिसोड में सबसे भावुक पल तब आया जब अयान ने अपनी मां के संघर्षों की दास्तां सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनके बड़े भाई को ढूंढने के लिए वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़ी। आर्थिक तंगी के बावजूद कुनिका ने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया ताकि कस्टडी केस लड़ सकें। मुंबई से दिल्ली तक ट्रेवल करते-करते उन्होंने अपने परिवार के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। एक छोटे सपने से शुरू हुई जद्दोजहद अयान ने खुलासा किया कि उनकी मां महज 17 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गई थीं। परंतु शादी सफल नहीं रही और उनके बच्चे को अपहरण कर लिया गया। इसी कस्टडी केस को लड़ने के लिए उन्होंने फिल्मों का रास्ता चुना। बाद में दूसरी शादी भी असफल रही, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अमेरिका जाकर नया जीवन शुरू किया और वहां अयान का जन्म हुआ। बार-बार रिश्तों के टूटने और जीवन की ठोकरों के बावजूद उनके अंदर उम्मीद जिंदा रही। कंटेस्टेंट्स पर सलमान का गुस्सा कुनिका की को-कंटेस्टेंट फरहाना ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था। इस पर सलमान खान ने नाराजगी जताई और फरहाना को अयान की बातें सुनने का मौका दिया। जब अयान ने मां की असली जिंदगी के संघर्ष बयां किए तो सबकी आंखें भर आईं। सलमान ने भी साफ कहा कि किसी को भी इस तरह की बातें करने से पहले सोचना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:00 IST
Bigg Boss 19: 17 साल में शादी, बच्चे का अपहरण; कुनिका के संघर्ष की कहानी सुनकर नम हुईं सलमान की आंखें #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #KunickaaSadanand #AyaanLal #SalmanKhan #WeekendKaVaar #Farrhana #CustodyBattle #EmotionalReunion #FlopActressControversy #BiggBossEmotionalEpisode #SubahSamachar