Bigg Boss 19: मालती ने फरहाना को मारा पैर? तान्या-अशनूर के झगड़े के बाद बिग बॉस 19 में फिर मचा घमासान

'बिग बॉस 19' के घर में फिनाले से ठीक पहले तनाव चरम पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे मुकाबला अपने अंतिम दौर में है, घर के अंदर छोटी-छोटी बातों पर तकरार अब बड़े विवाद का रूप ले रही है। 'टिकट टू फिनाले' टास्क में पहले ही अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच टकराव ने घर का माहौल बिगाड़ दिया था और अब एक नए प्रोमो ने फैन्स को चौंका दिया है- इस बार भिड़ंत है मालती चाहर और फरहाना भट के बीच। फरहाना-मालती के बीच हुआ घमासान नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बहस की शुरुआत एक मामूली-सी बात से हुई- इस्तेमाल किए हुए टिश्यूज। फरहाना ने मालती पर आरोप लगाया कि वह टेबल पर गंदे टिश्यू छोड़कर चली गईं। मालती जब तक वहां आईं, फरहाना ने टेबल पर अपने पैर रखे हुए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच तकरार बढ़ गई। कैमरे में कैद फुटेज में साफ दिख रहा है कि मालती ने गुस्से में आकर फरहाना के पैर को हल्का सा झटका दिया और टेबल खिसका दिया, जिसके बाद दोनों में जोरदार बहस छिड़ गई। Takraar shuru ho chuki hai Malti aur Farrhana ke beech. Kya yeh sirf heated moment hai ya shuru hoga ek naya war 😱 Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par. Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/DHFcHztOCJ — JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 27, 2025 यह खबर भी पढ़ें:Tere Ishk Mein X Review:धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' हुई रिलीज, जानें फिल्म पर लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया फरहाना को आया गुस्सा फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मालती ऐसे पैर मारेगी, तो वह उन्हें घर से बाहर फेंक देंगी। मालती का गुस्सा और बढ़ा और उन्होंने फरहाना पर निशाना साधते हुए कहा, 'सड़क पर रहने वाले भी तुमसे अच्छे होते हैं, पता नहीं तुम यहां क्या कर रही हो।' फरहाना भी चुप रहने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'तू तो उनसे भी गई-गुज़री है।' इस वार-पलटवार ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया। सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस सोशल मीडिया पर इस लड़ाई को लेकर दर्शक दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फरहाना ने जानबूझकर भड़काने की कोशिश की, जबकि बाकी लोग मालती पर हाथापाई का आरोप लगाते हुए उनकी तुरंत एविक्शन की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फरहाना ने पैर जानबूझकर रखा, मालती सही थी।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'मालती ने फिजिकल किया है, उन्हें बाहर करो।' गौरव खन्ना बने फाइनलिस्ट उधर, घर के बाकी कंटेस्टेंट्स की समीकरण भी लगातार बदल रहे हैं। टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं और साथ ही सीज़न के आखिरी कैप्टन भी। लेकिन इस जीत के बाद उनके और प्रनीत मोरे तथा अश्नूर कौर के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। दोनों ने गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने गेम प्लानिंग के चलते उन्हें ऐसी स्थिति में डाल दिया जिससे वे बाकी घरवालों के सामने गलत साबित हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: मालती ने फरहाना को मारा पैर? तान्या-अशनूर के झगड़े के बाद बिग बॉस 19 में फिर मचा घमासान #Bollywood #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBossFight #MaltiChaharFight #FarrhanaBhattControversy #BiggBoss19Promo #TicketToFinaleTask #GauravKhannaFinalist #SubahSamachar