Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स, एक हफ्ते में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
बिग बॉस 19 की शुरुआत को महज एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। ट्विटर पर इनके नाम के हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले 5 सितारों की एक लिस्ट आई है। इनकी पर्सनालिटी और घर के अंदर की रणनीतियों ने इन्हें दर्शकों के बीच फेवरेट बना दिया है। आइए जानते हैं आखिर ये पांच कंटेस्टेंट्स कौन से हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 10:57 IST
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स, एक हफ्ते में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #GauravKhanna #BaseerAli #AmaalMallik #AshnoorKaur #MridulTiwari #BiggBoss19TopContestants #SubahSamachar