Tanya Mittal: तान्या मित्तल की अमीरी की खुली पोल? इस शख्स ने 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट के दावों को झुठलाया

'बिग बॉस 19' में पहले दिन से ही इन्फलुएंसर तान्या मित्तल अपने दावों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अब तक घर में अपनी निजी जिदंगी से जुड़ी बहुत बातें ऐसी कही हैं जिन्हें सुनने के बाद हर कोई हैरान है। तान्या के इन्हीं दावों पर अब बाहर एक शख्स ने झूठा कहा है। क्या वाकई तान्या बिग बॉस के घर में अपनी अमीरी को लेकर सिर्फ झूठ बोल रही हैं क्या है पूरा मामला. चलिए जानते हैं। तान्या मित्तल के दावों को झुठलाया दरअसल रिएलिटी शो 'लव स्कूल' के एक्स कंटेस्टेंट और क्रिएटर माधव शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तान्या के दावों को झूठा कहा है। उन्होंने कहा, 'मैंने पता लगा लिया है तान्या मित्तल कौन है, क्या करती है, कैसा सिस्टम रहता है उसका। सबसे पहले तो बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी की बात कर लेते हैं। कार्तिक आर्यन ग्वालियर से हैं और आते-जाते रहते हैं। उनते माता-पिता वहीं रहते हैं। उन्हें आजतक किसी बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं पड़ी। View this post on Instagram A post shared by 𝐌𝐀𝐃𝐇𝐀𝐕 𝐒𝐇𝐇𝐀𝐑𝐌𝐀 (@madhavshharma) माधव ने कहा, 'तान्या को ग्वालियर में कोई जानता तक नहीं है। जब मैंने पता लगाया इनके बारे में तो वो कह रहे हैं कि ये कौन है' इसके अलावा माधव ने कहा कि उनकी फैक्ट्री और कारोबार भी इतना कोई बड़ा नहीं है जितना वो दावा कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tanya Mittal: तान्या मित्तल की अमीरी की खुली पोल? इस शख्स ने 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट के दावों को झुठलाया #Entertainment #National #BiggBoss19 #TanyaMittal #BiggBoss #TanyaMittalBusiness #TanyaMittalNetWorth #SubahSamachar