पिता को याद कर फूट-फूटकर रोए शहबाज! अशनूर कौर ने दिया दिलासा; तान्या की भी छलकीं आखें
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब फिनाले के करीब आ रहा है। इन दिनों शो में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें घर का माहौल काफी खुशनुमा रहा। प्रतिभागियों के घरवाले उनसे मिलने आए। शहबाज बदेशा के घर से उनके पिता बिग बॉस में आए। हालिया एपिसोड में शहबाज पिता को याद करते हुए रोते दिखे। जोर-जोर से रोते दिखे शहबाज जियोहॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से 'बिग बॉस 19' का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें शहबाज रोते दिख रहे हैं। उनके पास अशनूर कौर और तान्या मित्तल बैठी नजर आ रही हैं, जो शहबाज को चुप करा रही हैं। रोते-रोते वे अचानक हंसने लगते हैं। दरअसल, जारी हुए प्रोमो में शहबाज पिता को याद करते हुए रोने की एक्टिंग करते हैं। उनका यह मस्तीभरा अंदाज देख अशनूर भी हंसने लगती हैं। वहीं, तान्या वहां से उठकर चली जाती हैं और वे थोड़ी इमोशनल हैं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 16:21 IST
पिता को याद कर फूट-फूटकर रोए शहबाज! अशनूर कौर ने दिया दिलासा; तान्या की भी छलकीं आखें #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19Update #बिगबॉस19 #बिगबॉस19फैमिलीवीक #SubahSamachar
