Bigg Boss 19 Nomination: 'बिग बॉस 19' में हुआ बड़ा 'खेला', इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार
सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही माहौल और गरमा गया है। इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और घर से बाहर होने की दौड़ में पांच बड़े नाम आ गए हैं। यही नहीं, वीकेंड का वार एपिसोड भी जबरदस्त ड्रामा और टकराव से भरा रहा। भले ही इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं हुआ हो लेकिन अगले हफ्ते पांच लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी पर सवाल घर के पहले कैप्टन के तौर पर चुनी गईं अभिनेत्री कुनिका सदानंद को अब अपने ही साथी घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा। बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि ज्यादातर सदस्यों ने उनकी कैप्टेंसी को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, इम्यूनिटी पावर को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया। इससे साफ है कि कुनिका का सफर आसान नहीं रहने वाला और आने वाले एपिसोड्स में यह विवाद और गहराएगा। कुनिका से बिग बॉस ने कप्तानी भी ले ली और नई कैप्टन के तौर पर अशनूर चुनी गई हैं। #Promo#BiggBoss removed Kunicka from the captaincy !! pic.twitter.com/PccEjmLgEomdash; Livefeed Updates (@BBossLivefeed) August 31, 2025 ये खबर भी पढ़ें:Priya Marathe:प्रिया के निधन से टूट गईं 'पवित्र रिश्ता' की आई, क्यों नहीं मिल पाईं भावुक होकर किया खुलासा नॉमिनेशन की लिस्ट 'बिग बॉस तक' के मुताबिक इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम इस तरह हैं- मृदुल तिवारी आवेज दरबार कुनिका सदानंद तान्या मित्तल अमाल मलिक Nominated Contestants for this week ☆ Mridul Tiwari ☆ Awez Darbar ☆ Kunicka Sadanand ☆ Tanya Mittal ☆ Amaal Mallik Comments - who will EVICTmdash; BBTak (@BiggBoss_Tak) August 31, 2025 ये पांचों कंटेस्टेंट्स फिलहाल दर्शकों के वोट पर निर्भर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि किसका सफर यहां खत्म होता है और किसे फैंस का साथ मिलता है। वीकेंड क वार में बढ़ा तनाव सलमान खान ने वीकेंड के एपिसोड में घरवालों की क्लास लगाई। कैप्टेंसी से जुड़े विवाद और आपसी लड़ाई-झगड़े पर जमकर चर्चा हुई। कई सदस्यों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और रणनीति बनाने के आरोप भी सामने आए। दर्शकों के लिए यह एपिसोड एंटरटेनमेंट और ड्रामे का डबल डोज साबित हुआ। कौन होगा बाहर हर हफ्ते की तरह इस बार भी सस्पेंस बरकरार है कि आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर यहां थमेगा। क्या कुनिका सदानंद कैप्टेंसी विवाद के चलते कमजोर पड़ेंगी या फिर कोई और घर से विदाई लेगा हालांकि इन पांचों में से सबसे कमजोर कड़ी फिलहाल आवेज दरबार ही लग रहे हैं। अब कौन घर से एविक्ट होगा, यह जानने के लिए फैंस की निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 08:42 IST
Bigg Boss 19 Nomination: 'बिग बॉस 19' में हुआ बड़ा 'खेला', इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19Nomination #BiggBoss19WeekendKaVaar #SalmanKhanBiggBoss #KunickaSadanandBiggBoss #TanyaMittalBiggBoss #MridulTiwariBiggBoss #AwezDarbarBiggBoss #AmaalMallikBiggBoss #BiggBoss19Eviction #SubahSamachar