Bigg Boss 19: फिनाले से दो दिन पहले लीक हुआ विनर का नाम? एक्स कंटेस्टेंट ने कर दिया बड़ा खुलासा

'बिग बॉस 19' का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। पूरे सीजन भर चली तीखी बहस, चौंकाने वाले ट्विस्ट, बदलते समीकरण और जोरदार गेम प्ले अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। ग्रैंड फिनाले में दो ही दिन बाकी हैं और घर के बाहर दर्शकों का जोश चरम पर है। एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा हस्तियों के लिए लगातार वोट अपील कर रहे हैं। हर घंटे ट्रेंड बदल रहे हैं और वोटिंग पैटर्न भी अब बेहद रोचक हो चुका है। टॉप 5 फाइनलिस्ट- कौन ले जाएगा ट्रॉफी इस हफ्ते हुए आखिरी मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर शो से बाहर हो गईं, जिसके साथ ही बिग बॉस 19 के टॉप 5 का नाम तय हो गया।अब ट्रॉफी की रेस में ये पांच कंटेस्टेंट आमने-सामने हैं- गौरव, फरहाना, अमाल, प्रनित और तान्या मित्तल। हर फाइनलिस्ट के पास मजबूत फैन्डम है, जिसने पूरे सीजन उन्हें सपोर्ट किया है। वोटिंग की आखिरी विंडो रविवार सुबह 10 बजे तक खुली रहेगी, इसलिए हर वोट अब गेम चेंजर साबित हो सकता है। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) वायरल वीडियो में एक्स-कॉन्टेस्टेंट का दावा सीजन के सबसे अहम वक्त में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। बिग बॉस 17 के चर्चित कंटेस्टेंट तहलका भाई उर्फ सनी आर्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बिग बॉस 19 के मेकर्स गौरव खन्ना को विनर नहीं बनने देंगे। तहलका भाई के मुताबिक, 'चैनल किसी और को जीताना चाहता है… गौरव को जीत नहीं मिलने वाली।' View this post on Instagram A post shared by Tehelka bhai (@tehelkavlogs) इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे चर्चित और लोकप्रिय नामों में से एक रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ बायस का दावा फैंस को नाराज कर रहा है। हालांकि, मेकर्स या गौरव की टीम की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। यह खबर भी पढ़ें:रणबीर कपूर या विक्की कौशल दोनों में कौन है बड़ा सुपरस्टार फैंस में छिड़ी बहस; लव एंड वॉर में साथ आएंगे नजर सोशल मीडिया पर बढ़ता बवाल गौरव के समर्थक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि वोटिंग में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। दूसरी ओर दूसरे कंटेस्टेंट्स के चाहने वालों का जोर है कि गेम पूरी तरह निष्पक्ष तरीक़े से चल रहा है। फिनाले के करीब आते-आते यह विवाद शो को और ज्यादा हाई-वोल्टेज बना रहा है। आखिर किसे ट्रॉफी मिलेगी- यह अब पूरी तरह दर्शकों के आखिरी वोट पर निर्भर करेगा। कौन बनेगा सीजन 19 का चैंपियन एक्शन, ड्रामा, भावनाओं और दिमागी खेलों से भरे इस सीजन का विजेता कौन होगा, यही सवाल अब हर दर्शक के मन में है। क्या गौरव जनता के समर्थन से बाजी मारेंगे या मेकर्स की पसंद किसी और को विनर बना देगी हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना ही बनेंगे क्योंकि पांचों में से टीवी पर सबसे बड़ा नाम इस समय गौरव का ही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: फिनाले से दो दिन पहले लीक हुआ विनर का नाम? एक्स कंटेस्टेंट ने कर दिया बड़ा खुलासा #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBossFinale #GauravKhanna #Bb19Winner #Bb19Voting #BiggBossControversy #ViralVideo #TehelkaBhai #BiggBossMakersBias #Bb19Finalists #SubahSamachar