Bigg Boss 16: विकास मानकतला की हरकत पर आगबबूला हुए बिग बॉस, घरवालों के सामने खोल दी पोल

बिग बॉस सीजन 16 में हर गुजरते दिन के साथ और भी अधिक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन घरवालों के फैसले के बाद शो से अंकित गुप्ता की विदाई हो गई। अंकित के बाहर निकलने की बात सुनकर प्रियंका अपनी आंसुओं पर काबू न पा सकीं और फूट-फूटकर खूब रोने लगीं। वहीं ताजा एपिसोड में भी बहुत कुछ देखने को मिला। नए एपिसोड में विकास प्रियंका को भड़काते दिखे। उन्होंने प्रियंका को बताया कि अंकित जैसे ही बाहर निकले साजिद और उनकी मंडली ने नॉमिनेट करने की प्लानिंग शुरू कर दी। इसके बाद प्रियंका विकास से कहती दिखी कि अगर उन्हें नॉमिनेट करना है तो करें। यह भी पढ़ें-OTT This Week:'भेड़िया' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट शो में आगे टीना एमसी स्टैन से शालीन की बुराई करती दिखीं। उन्होंने स्टैन को बताया कि शालीन बहुत स्मार्ट तरीके से खेल रहे हैं और वह घरवालों के पास जाकर विक्टिम कार्ड खेलते हैं और उनकी सहानुभूति लेते हैं। वहीं आज बिग बुलेटिन विद शेखर में शेखर सुमन घरवालों को एक बार फिर रोस्ट करते नजर आए। इसके बाद शो में आगे विकास अर्चना और शालीन को बताते नजर आए कि बिग बॉस मराठी में शिव ने एक प्रतिभागी को काट लिया था। यह सुनकर दोनों हैरान रह गए। यह भी पढ़ें-Tunisha Sharma Death:शीजान से ब्रेकअप की वजह से तनाव में थीं तुनिशा, एफआईआर कॉपी में सामने आई यह बात इसके बाद विकास यहीं नहीं रुके, ये बात उन्होंने प्रियंका को भी बताई। जब प्रियंका इस बारे में शिव से बात करती दिखीं तो शिव ने उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी बिग बॉस ने शिव से कहा कि किसी को भी सफाई देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद बिग बॉस ने नाराज होकर सभी को लिविंग एरिया बुलाया और सबसे सामने विकास की पोल खोल दी। शो में आगे दिलचस्प मोड तब आया जब घर में अब्दु रोजिक की एंट्री हुई। अब्दु को घर में देख सभी खुशी से झूम उठे। वहीं, शिव अब्दु को गले लगाते हुए कहा वह उनके सपने में रोते आते थे। हालांकि साजिद और निमृत को अब्दु थोड़े बदले हुए नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: विकास मानकतला की हरकत पर आगबबूला हुए बिग बॉस, घरवालों के सामने खोल दी पोल #Television #National #BiggBoss16 #VikasManaktala #SubahSamachar