Bigg Boss 16: घर के नए कैप्टन बने शिव ठाकरे, अब्दु ने वीडियो कॉल पर की अपने घरवालों से बात

बिग बॉस 16 के 102वें एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली। शो की शुरुआत वहीं से हुई जहां से बिग बॉस का पिछला एपिसोड खत्म हुआ था। कैप्टंसी के टास्क का पहला राउंड शिव ने जीता था। इसके बाद शिव ने दूसरा राउंड भी अपने नाम किया और अर्चना और अब्दु को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर दिया। इस बीच अर्चना शिव से नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि जब साजिद नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें बाहर करो। इसके टास्क का तीसरा राउंड शुरू हुआ, जिसमें शिव एक बार और जीत गए। इस बार उन्होंने शालीन और प्रियंका को बाहर कर दिया। यह भी पढ़ें-Golden Globe Award 2023:RRR से पहले गोल्डन ग्लोब में किसने मारी बाजी जानें अवॉर्ड्स की शुरुआत से लेकर सबकुछ इसके बाद टास्क का आखिरी राउंड शुरू हुआ, जिसमें शिव का मुकाबला साजिद से था। इस राउंड में भी शिव ही जीतते हैं। शो में आगे बिग बॉस शिव के घर का अगला कैप्टन घोषित करते हैं। शो में आगे निमृत अपने पिता से नाराज दिखती हैं। वह उनके समझाने पर भड़क जाती हैं। इसके बाद शो में आगे निमृत के पिता शिव को समझाते नजर आते हैं कि सब अलग-अलग खेलो लेकिन दोस्ती हमेशा कायम रखना। इसके बाद बिग बॉस तीनों मेहमानों को बताते हैं कि उनके घर से बाहर आने का टाइम हो गया है। इसके बाद स्टैन की मां, निमृत के पिता और अर्चना के भाई घर से बाहर आ जाते हैं। एपिसोड में आगे घर में टीना की मां की एंट्री होती है। इसके बाद वह सबसे बारी-बारी से मिलती हैं। यह भी पढ़ें-Shweta Mahara:बोल्ड सीन के दौरान इकठ्ठा हो गए थे ग्रामीण, भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा ने शेयर किया अनुभव वह प्रियंका को गले लगाते हुए कहती हैं कि तुम टीना का साथ देना। वह स्टैन को कहती हैं कि टीना ने हमेशा उनको दोस्त माना है तो आप भी उसे सपोर्ट करें। इसके बाद शो में आगे शालीन की मां की एंट्री हुई। वह अपने बेटे को देखकर इमोशनल हो जाती हैं। एपिसोड में आगे टीना की मां अपनी बेटी को समझाती हैं कि शालीन उनसे प्यार नहीं करता है। वह उन्हें हिदायत देती हैं कि वह अपना गेम खेलें। यही बात शालीन की मां भी अपने बेटे को समझाती हैं।शो में आगे बिग बॉस के घर में अब्दु से मिलने उनके दोस्त आते हैं। इसके बाद अब्दु अपने घरवालों से बात करने के लिए कंफेशन रूम में जाते हैं और उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं। इस दौरान अब्दु साजिद को अपना घर भी दिखाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: घर के नए कैप्टन बने शिव ठाकरे, अब्दु ने वीडियो कॉल पर की अपने घरवालों से बात #Television #BiggBoss16 #SubahSamachar