UP: नकली दवा का सबसे बड़ा खेल...लखनऊ की दो फर्मों से कनेक्शन, एसटीएफ जांच में हुआ खुलासा

कुरियर कंपनी के टेंपो के चालक से एसटीएफ ने कई घंटे पूछताछ की। इसमें पता चला कि एमएस लाॅजिस्टिक के मालिक सुल्तानपुरा निवासी यूनिस उस्मानी, जाॅनी व वारिस तीनों भाई हैं। वह रेलवे से आने वाले माल की ढुलाई का कार्य करते हैं। इनमें यूनिस और वारिस दवाओं का उठान कराते हैं। चालक उन दोनों के कहने पर ही दवाओं को लेकर आया था। उसे बताया गया था कि चेन्नई से आने वाली ट्रेन में 12 प्लास्टिक के बोरे मिलेंगे। इस माल के बारे में साथी फरहान से पूछने के लिए कहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 07:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नकली दवा का सबसे बड़ा खेल...लखनऊ की दो फर्मों से कनेक्शन, एसटीएफ जांच में हुआ खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNewsToday #AgraNewsHindi #AgraNews #FakeMedicineRaids #MedicalAgency #RaidsOnMedicalStore #AgraPolice #आगरा #नकलीदवाओंपरछापे #मेडिकलएजेंसी #SubahSamachar