Bihar: मनी एक्सचेंजर के घर से 29.97 लाख भारतीय और 64 लाख नेपाली रुपये बरामद, SSB पुलिस की जयनगर में कार्रवाई

इंडो-नेपाल बॉर्डर के जयनगर में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मनी एक्सचेंज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा जब्त की है। यह कार्रवाई G कंपनी, कमला कार्यक्षेत्र के तहत BP नं. 270/13 के पास, भारत की सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर भीतर की गई। SSB उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार, जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले राजकुमार पासवान, पिता बालेश्वर पासवान, जो मनी एक्सचेंज का कार्य करते थे, अपने आवास पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में मुद्रा रखते थे। सूचना की पुष्टि और आवश्यक अनुमति मिलने के बाद SSB, जयनगर थाना पुलिस, सर्किल ऑफिसर और सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की। पढ़ें:Bihar Election 2025:विधानसभा चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, औरंगाबाद में पूरी जिला कमेटी ने दिया इस्तीफा छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई, जिसमें भारतीय मुद्रा ₹29,97,000 और नेपाली मुद्रा NPR 64,00,000 शामिल है। पूरी बरामद राशि को थाना जयनगर में सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन मामले की जांच जारी है। 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SSB कानून व्यवस्था बनाए रखने और सीमांत क्षेत्रों में अवैध कारोबार रोकने के लिए हमेशा तत्पर है। इस तरह की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत होगी। SSB और स्थानीय प्रशासन के बीच यह तालमेल सीमांत क्षेत्र में अवैध मनी एक्सचेंज नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मनी एक्सचेंजर के घर से 29.97 लाख भारतीय और 64 लाख नेपाली रुपये बरामद, SSB पुलिस की जयनगर में कार्रवाई #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniViralNews #MadhubaniHindiNews #MadhubaniLatestNews #MadhubaniCrimeNews #SubahSamachar