Bihar Accident: पूर्णिया में NH-107 पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा; 2 की मौत
पूर्णिया में भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मृतकों के गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।घटना सोमवार को देर शाम केनगर थाना क्षेत्र के एनएच 107 (NH 107) स्थित गोकुलपुर गोदाम के पास की है। जहां एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल से वाहन लेकर चालक फरार हो गया। मृतक बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड 6, बनियापट्टी गाँव निवासी, जगरनाथ राम के पुत्र नीतीश कुमार (उम्र 23 वर्ष) और रुपौली थाना क्षेत्र के बीरौली निवासी विनोद साह के पुत्र संजीव कुमार है। वहीं, सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ वार्ड 10 निवासी शम्भू राम (अनिल राम के पुत्र) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पढे़ं;घर से निकली बरात,उधर मौका पाकरघर में घुस गए चोर; ग्रामीणों की सतर्कता से टली वारदात मृतक नीतीश राम की पत्नी खुशबू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बिलखते हुए बताया कि उनके पति दोपहर में अपनी बहन के घर निपनिया गए थे। खुशबू कुमारी ने कहा कि वह तो बस दोपहर दो बजे अपनी बहन के घर गए थे। किसे पता था कि वापस आते समय रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा होगा। उस अज्ञात वाहन ने सिर्फ मेरे पति को नहीं, हमारा पूरा घर उजाड़ दिया। बताया कि दोपहर दो बजे नीतीश बाइक से अपनी बहन के घर निपनिया गए थे। वापस आने के क्रम में गोकुलपुर चौक के समीप गोदाम के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद अज्ञात वाहन छोड़कर फरार हो गया। ठोकर भयानक होने के कारण घटनास्थल दो युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ निवासी शम्भू राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तुरंत जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वहीं केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक घायल है। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 08:19 IST
Bihar Accident: पूर्णिया में NH-107 पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा; 2 की मौत #CityStates #Purnea #Bihar #PurniaNews #PurniaHindiNews #PurniaViralNews #PurniaAccidentNews #BiharViralNews #SubahSamachar
