Bihar Accident: दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में छह से ज्यादा लोग हुए घायल, तीन की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा स्थित एनएच-722 पर दो ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना में एक ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पढे़ं:पूर्णिया कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर विश्वासघात का लगाया आरोप घायलों में सुशीला देवी, हरिंद्र राम और जितेंद्र कुमार की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब एक ऑटो सरैया से करजा थाना की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ऑटो ने तेज गति में टक्कर मार दी, जिससे दोनों ऑटो में बैठे यात्री घायल हो गए। जैतपुर थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि हादसे में एक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 15:52 IST
Bihar Accident: दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में छह से ज्यादा लोग हुए घायल, तीन की हालत गंभीर #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurAccidentNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar
