Bihar Accident: भोजपुर में रोड एक्सीडेंट, पेंशन लेने जा रहे बुजुर्ग की मौत; सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम
भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले के निवासी 62 वर्षीय नथुनी लाल की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गई। नथुनी लाल मूल रूप से अजीमबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव के रहने वाले थे। बताया गया है कि नथुनी लाल पेंशन का पैसा निकालने बैंक जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को दी। पढ़ें:करंट लगने से मकान मालकिन और पेंटर की मौत, परिवार में मचा कोहराम परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े बेटे बबन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि वह उस समय जमीन के कागज संबंधी काम से आरा से बाहर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरा सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:00 IST
Bihar Accident: भोजपुर में रोड एक्सीडेंट, पेंशन लेने जा रहे बुजुर्ग की मौत; सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम #CityStates #Patna #Bihar #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharAccidentNews #SubahSamachar