Bihar Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए दो युवक, मृतक के घर में मचा कोहराम; चालक वाहन सहित फरार

सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव के पास शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र निवासी रामबहाल यादव के पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम शशिभूषण तिवारी बताया गया है। दोनों युवक सीवान स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। परिजनों के अनुसार, दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सीवान जा रहे थे। जैसे ही वे चांप गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बाइक चला रहे योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे शशिभूषण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पढे़ं;छपरा के युवक की दिल्ली में संदेहास्पद मौत, गांव में पसरा मातम; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सराय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सराय ओपी थाना प्रभारी विकास कुमार बिट्टू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना अनियंत्रित ट्रक के कारण हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि ट्रक और चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बुरी तरह बदहाल हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार को दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए पुलिस-प्रशासन से गति नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की पोल खोलता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए दो युवक, मृतक के घर में मचा कोहराम; चालक वाहन सहित फरार #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanHindiNews #SiwanLatestNews #SiwanAccidentNews #SubahSamachar