Bihar Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल; मां हुई बेसुध
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुआता मोड़, देवरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी शत्रुघ्न बिंद के 20 वर्षीय बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी जय किशुन के 21 वर्षीय बेटे मंजय मांझी के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पढ़ें:लखीसराय में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, भाभी गंभीर रूप से घायल; इलाके में सनसनी घटना के संबंध में घायल मंजय मांझी की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद पति ने कहा था कि वह छत पर सोने जा रहे हैं। लेकिन इसी दौरान वे अपने रिश्तेदार सुनील के साथ बाइक से कहीं बाहर चले गए। इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। मंगलवार की सुबह हादसे की खबर मिली। इस दुर्घटना में सुनील की मौत हो गई, जबकि मंजय की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक सुनील पांच बहनोंप्रियंका, गुड़िया, चंदा, रीता और सोनी तथा दो भाइयों श्रवण और गुड्डू के बीच दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और मां मंजू देवी समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:24 IST
Bihar Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल; मां हुई बेसुध #CityStates #Patna #Bihar #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurLatestNews #BhojpurHindiNews #BhojpurAccidentNews #BiharAccidentNews #SubahSamachar