Bihar: शिवहर में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, हेलीपैड का डीएम ने किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित शिवहर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर जिले में चहल-पहल बढ़ गई है। मंगलवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) विवेक रंजन मैत्रेय, एडीएम मेघावी, डीडीसी बृजेश कुमार, एसडीएम अविनाश कुणाल, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बागमती कार्यालय परिसर स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने तैयारी कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की आधिकारिक तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वे 16 या 18 सितंबर को शिवहर पहुंच सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम का यह दौरा दुर्गा पूजा से पहले होगा। पढ़ें:विजिलेंस टीम ने रिश्वत मामले में डंडारी सीओ को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से पहले वायरल हुआ वीडियो नीतीश कुमार के इस दौरे पर शिवहर जिले को कई बड़ी सौगातें मिलने की संभावना है। उनके दौरे के दौरान मुख्यमंत्री देकुली धाम और न्यू बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे, फतेहपुर थाना का नया भवन आम जनता को समर्पित करेंगे और कई पंचायत भवनों का उद्घाटन भी किया जा सकता है। इसके अलावा वे समाहरणालय मैदान में जन संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मंच की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बागमती परियोजना परिसर की सड़क और मुख्य गेट का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलेवासियों में भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है और वे उम्मीद जता रहे हैं कि शिवहर को नई विकासपरक योजनाओं की सौगात मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:30 IST
Bihar: शिवहर में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, हेलीपैड का डीएम ने किया निरीक्षण #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #CmNitishWillComeToShivhar #SubahSamachar