Bihar News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू सिंह ने किया सरेंडर, पुलिस ने अनंत सिंह ने एक समर्थक को पकड़ा

मोकामा गोलीकांड के बाद आरोप सोनू सिंह ने पुलिस दबिश पर सरेंडर कर दिया है। मोकामा गोलीकांड के बाद से पटना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोनू के ऊपर मुंशी के साथ मारपीट करने, उसके घर पर ताला जड़कर और गोलीबारी का आरोप है। शुक्रवार सुबह सोनू ने पंचमहला थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।वहीं पटना पुलिस ने अनंत सिंह के समर्थक रोशन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, बुधवार को पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में पूर्व विधायक केसमर्थकों और मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा के बेटे व गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान अनंत सिंह घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर ही मौजूद थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। पुलिस लगातार कैंप कर रही है। ग्रामीए एसपी विक्रम सिहाग का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। मौके पर ही पिस्टल और कट्टा बरामद किए गए थे। इस मामले में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोगों से पूछताछ चल रही हैै। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सोनू और मोनू पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कहा था कि दोनों ने इलाके में आतंक मचा रखा है। मैं केवल समझाने गया लेकिन दोनों गोलीबारी कर फरार हो गए। वहीं सोनू-मोनू की मां और वर्तमान मुखिया ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर चुनावी रंजिश में गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। सोनू ने कहा कि हमलोगों पर ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।जब यह घटना हुई तब हमलोग (सोनू और मोनू) अपने घर पर मौजूद नहीं। हमलोग खेत पर पटवन कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू सिंह ने किया सरेंडर, पुलिस ने अनंत सिंह ने एक समर्थक को पकड़ा #CityStates #Bihar #Patna #AnantSingh #SonuSingh #MonuSingh #BiharNews #MokamaShootingNews #LocalNewsUpdates #SubahSamachar