Bihar: हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, करीब दस लाख रुपये की लूटपाट; एक डकैत की मौके पर मौत
बीती रात अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। हथियारों से लैस करीब एक दर्जन डकैतों ने गांव के व्यवसायी राजकुमार साह के घर धावा बोला। डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक घर में लूटपाट की। इस दौरान उन्होंने गृहस्वामी पर रॉड और डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। डकैत मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसे और बारी-बारी से सभी कमरों को खंगालते हुए आलमारी व ट्रंक तोड़कर नकदी और जेवरात लूट ले गए। इस दौरान डकैतों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक अज्ञात डकैत की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मारा गया डकैत उन्हीं के गिरोह का सदस्य था। सूचना मिलने के बाद पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। पुलिस ने मृतक डकैत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढे़ं:शिवहर में जलसंकट गहराया, ग्रामीण बोले- दो दिन में टैंकर नहीं आया तो करेंगे आंदोलन घटनास्थल पर झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। डीएसपी ने कहा कि मृतक डकैत का शव घर से बाहर करीब 15 फीट की दूरी पर मिला है, जबकि प्रारंभिक जांच में यह हत्या घर के भीतर हुई प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि हत्या किसने और कैसे की। अब देखना होगा कि पुलिस इस डकैती कांड और उसमें मारे गए डकैत की मौत की गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है। बीती रात सहुरिया गांव में डकैती की सूचना मिली। स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 पर जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। हत्या घर के भीतर हुई है या बाहर, यह जांच का विषय है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। सुबोध कुमार सिन्हा, डीएसपी, झंझारपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:40 IST
Bihar: हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, करीब दस लाख रुपये की लूटपाट; एक डकैत की मौके पर मौत #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniViralNews #MadhubaniLatestNews #MadhubaniCrimeNews #MadhubaniPoliceNews #BiharPolice #SubahSamachar