Satta Ka Sangram Live: वैशाली में चाय की चुस्की पर खुले वोटरों के राज, बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान

बिहार की सियासत में अब चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। हर दिन नए चेहरे, नए समीकरण और नई कहानियां सामने आ रही हैं। इस बार यह कहानी लिखी जा रही है वैशाली की ऐतिहासिक धरती पर, जहां राजनीति सिर्फ की नहीं जाती, बल्कि जी जाती है। अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम आज पहुंचा है इसी भूमि पर, जहां चौपालों में बहस गर्म है, गलियों में चर्चाओं की गूंज है और हर दिल में एक ही सवाल, 'इस बार किसके साथ है वैशाली' सुबह की चाय से लेकर शाम की पंचायत तक जनता का मूड बदलता दिख रहा है। तो आइए, जानते हैं लोगों की राय, सियासी समीकरण और उम्मीदों की दिशा, क्योंकि यहीं से तय होगी सत्ता की नई कहानी सिर्फ सत्ता का संग्राम पर। लोगों के पास नहीं है रोजगार स्थानीय निवासी विनोद शाह ने कहा, "लालगंज में विकास के काम नहीं हुए हैं। बस इधर-उधर छोटी-छोटी सड़कें बनाई गई हैं। यहां कोई बड़ी कंपनी नहीं आई है, इसलिए लोगों को रोजगार नहीं मिला। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है।" 'PM मोदी के नाम पर देंगे वोट' रामेश्वर कुमार ने कहा, "फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। पिछले 20 साल में कुछ काम जरूर हुआ है, लेकिन हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं। इसलिए हम लोग इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट देंगे।" 'लालगंज का विकास हुआ' नवल सिन्हा ने कहा, "NDA सरकार के दौरान लालगंज का विकास हुआ है। कुछ लोग कहते हैं कि अगर यहां कोई बड़ी कंपनी लगती तो लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन यहां विकास भी हुआ है। यहां 72 एकड़ में बुद्ध समन्वय पार्क बनाया गया है, जो भगवान बुद्ध की अस्थि कलश को समर्पित है। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास हुआ है। लोकतंत्र हैं, जो चाहे लोगबोल सकते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में कहा, "उनके पिताजी की सरकार 15 साल तक रही। उनके समय में कितनी फैक्ट्रियां खुलीं और कितनी चीन की फैक्ट्री बंद हो गई।" सुल्तान मोहम्मद ने कहा, "बिहार का इतिहास स्वर्णिम रहा है। लेकिन बिहार के लोग राजनीति का शिकार हो गए। उन्हें मजदूरी करने के लिए मजबूर किया गया। बिहार के लोग मेहनती हैं। बड़े-बड़े पूंजीवादियों ने बिहार के युवाओं का शोषण किया है। शुरू में बिहार का विकास हुआ था।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta Ka Sangram Live: वैशाली में चाय की चुस्की पर खुले वोटरों के राज, बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar