Seat Ka Samikaran: हिसुआ सीट पर अब तक नहीं मिली राजद और जदयू को जीत, कांग्रेस-भाजपा का ऐसा रहा दबदबा

बिहार में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के पहले ही बिहार में सियासी हलचल देखने को मिल रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में 'वोटरअधिकार यात्रा' कर रहे हैं। इस बीच अमर उजाला का खास सीरीज सीट का समीकरण में आज हिसुआ सीट की बात करेंगे। इस सीट से कांग्रेस ने नौ चुनाव में जीत हासिल की है। इसके साथ ही यहां से आदित्य सिंह छह बार विधायक बने हैं। वर्तमान में कांग्रेस की नीतू कुमारी विधायक हैं। भाजपा को यहां से तीन बार जीत मिली है। वहीं, राजद और जदयू आज तक यहां से जीत दर्ज नहीं कर सकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Seat Ka Samikaran: हिसुआ सीट पर अब तक नहीं मिली राजद और जदयू को जीत, कांग्रेस-भाजपा का ऐसा रहा दबदबा #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #SeatKaSamikaran #Hisua #NituKumari #BiharElectionNews #RjdParty #SubahSamachar