Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किन सीटों पर कितना मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को पूरा हो चुका है। अब सभी की नजरें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर लगी हुई हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है। 243 सीटों पर हुए मतदान में हुई बंपर वोटिंग का पैटर्न अब साफ हो चुका है। वोटिंग को लेकर मतदताओं का रुझान सुबह से ही साफ दिखाई पड़ने लगा था। पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 65.08 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन्हीं 121 सीटों पर हुई वोटिंग में 55.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जो 2025 में बढ़कर 65.08 फीसदी पहुंच गया। 2020 में पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग मीनापुर सीट पर हुई थी। इस सीट पर 65.26 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2025 में मीनापुर सीट पर 77.54 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस सीट पर 2020 और 2025 के बिहार चुनाव में बंपर वोटिंग दर्ज की गई। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे कम वोटिंग कुम्हरार सीट पर दर्ज की गई थी। इस सीट पर 35.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं 2025 के बिहार चुनाव में भी कुम्हरार सीट पर ही सबसे कम 40.17 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई। ये वोटिंग प्रतिशत शाम 6 बजे तक बढ़कर 68.69 फीसदी पहुंच गया। वोटिंग पैटर्न को देखें तो साफ है कि इस बार मतदाताओं ने सुबह से ही जमकर वोटिंग की। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर 58.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जो 2025 में बढ़कर 68.85 फीसदी हो गया। 2020 में दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग कोढ़ा सीट पर हुई थी। इस सीट पर 67.39 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2025 में कस्बा विधानसभा सीट पर 81.18 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 2020 के बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सबसे कम 48.43 फीसदी वोटिंग भागलपुर सीट पर दर्ज की गई थी। वहीं 2025 के बिहार चुनाव में नवादा सीट पर सबसे कम 55.03 फीसदी वोटिंग हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:44 IST
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किन सीटों पर कितना मतदान #IndiaNews #Election #National #Bihar #BiharElections #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #SubahSamachar
