Bihar Bandh: 'बंद के दौरान दिखी गुंडागर्दी', राजद नेता ने BJP को घेरा, कहा- बाजार-दुकानें सब तो खुलीं थीं
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि एनडीए द्वारा बुलाया गया आज का बिहार बंद पूरी तरह असफल रहा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बंद को न केवल नकार दिया बल्कि यह भाजपा के लिए “बैकफायर” साबित हुआ। राजद प्रवक्ता के अनुसार, भाजपा बेबुनियाद आरोपों के आधार पर राजद और कांग्रेस के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही थी, जिसे जनता ने समझ लिया है। यही कारण है कि बंद की अवधि सुबह 7 बजे से घटाकर दोपहर 12 बजे तक रखी गई, जबकि सामान्यतः बंद पूरे दिन का होता है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में बाजार, दुकानें, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। यातायात भी सामान्य रहा। पढ़ें:भाजपा के बिहार बंद पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पूछा- पीएम मोदी ने गालीबाजी का आदेश दिया है क्या हालांकि, बंद के समर्थन में निकले कुछ कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आईं। जहानाबाद में स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। एक जगह प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अस्पताल ले जा रही गाड़ी को भी जबरन रोक दिया गया। भागलपुर में पत्रकार कांतेश के परिवार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं। चित्तरंजन गगन ने कहा कि महिला सम्मान के नाम पर बुलाए गए बंद के दौरान सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं को ही झेलना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा-जदयू नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या इस पर जनता से माफी मांगेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:36 IST
Bihar Bandh: 'बंद के दौरान दिखी गुंडागर्दी', राजद नेता ने BJP को घेरा, कहा- बाजार-दुकानें सब तो खुलीं थीं #CityStates #Patna #Bihar #BiharBandh #BiharViralNews #Rjd #Bjp #PmModi'sMother #BiharPolitics #BiharHindiNews #SubahSamachar