Bihar: म्यांमार से छुड़ाया गया पटना का बी.टेक स्नातक, दो माह तक फर्जी नौकरी रैकेट में रहा बंधक

Fake job Racket: पटना का एक बी.टेक ग्रेजुएट, जिसे म्यांमार में एक गिरोह ने कथित तौर पर फर्जी विदेशी नौकरी रैकेट के लिए दो महीने से ज्यादा समय तक कैद करके रखा था, वहां की पुलिस की मदद से बचा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, सचिन कुमार को म्यांमार के अधिकारियों ने रिहा कर भारतीय दूतावास के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वह शुक्रवार को कोलकाता होते हुए पटना वापस लौट आया। “एक नेपाली एजेंट ने उसे म्यांमार में उच्च वेतन वाली नौकरी का आश्वासन देकर लुभाया। एजेंट ने उसकी यात्रा के लिए पर्यटन वीजा पर म्यांमार की यात्रा की सुविधा प्रदान की। जब वह जून के अंत में उस देश पहुंचा, तो उसे बंधक बना लिया गया और शारीरिक दुर्व्यवहार का शिकार बनाया गया, क्योंकि उसके पकड़ने वालों ने उसे एक धोखाधड़ी में भाग लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Bihar: म्यांमार से छुड़ाया गया पटना का बी.टेक स्नातक, दो माह तक फर्जी नौकरी रैकेट में रहा बंधक #Education #National #SubahSamachar