Bihar Cabinet: कैबिनेट में आज 49 प्रस्तावों पर सीएम नीतीश कुमार ने लगाई मुहर, चुनाव से पहले दिया यह तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सितंबर माह की पहली कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई। उनकी अध्यक्ष में 49महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी। सीएम नीतीश कुमार सरकारी नौकरी को लेकर किए गए अपने वादे को ध्यान में रखते हुएअनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नव स्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10 + 2 के नए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कल 1800 पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है। वहीं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में 25 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार नेमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। साथ ही राज्य के भीतर ही बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे लोगों को मजबूरी में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। खबर अपडेट हो रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:20 IST
Bihar Cabinet: कैबिनेट में आज 49 प्रस्तावों पर सीएम नीतीश कुमार ने लगाई मुहर, चुनाव से पहले दिया यह तोहफा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar