Bihar: कोई बिना चुनाव लड़े बना मंत्री...किसी को विरासत का फायदा; नीतीश की नई कैबिनेट में परिवारवाद का बोलबाला

नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलोंके 26 सदस्यों ने भी शपथ ली है।शपथ समारोह के बाद से नीतीश सरकार का नया मंत्रीमंडल चर्चाओं में है। वजह बिहार सरकार के नए मंत्रिमंडल परिवारवाद देखने को मिला। परिवारवादी मंत्रियों की सूची में भाजपा, जदयू, हम (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) और रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के नेता शामिल हैं। 26 में से 10 मंत्री राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: कोई बिना चुनाव लड़े बना मंत्री...किसी को विरासत का फायदा; नीतीश की नई कैबिनेट में परिवारवाद का बोलबाला #IndiaNews #National #Bihar #NitishKumar #DynastyPolitics #SamratChoudhary #AshokChoudhary #DeepakPrakash #SubahSamachar