Bihar: पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी से प्रेम प्रसंग कर रचाई शादी, शक में कर डाली हत्या; सनकी पति का खौफनाक कांड
दरभंगाबहेड़ी थाना क्षेत्र के बौआरा गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सनकी पति गजेंद्र दास ने पत्नी सुमित्रा देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब कमरे में पति, पत्नी और उनकी तीन साल की मासूम बेटी सृष्टि मौजूद थी। वारदात के बाद मासूम के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दादी सोमनी देवी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक सुमित्रा खून से लथपथ तड़प रही थी और आरोपी पति नशे की हालत में बगल में बैठा मिला। पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी, दूसरी से प्रेम प्रसंग के बाद की थी शादी जानकारी के अनुसार, गजेंद्र बस चालक और खलासी का काम करता था और ज्यादातर बाहर ही रहता था। पहली पत्नी 2019 में उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। कोरोना काल में जब वह गांव लौटा, तो बस खलासी का काम करते हुए उसकी पहचान सुमित्रा देवी से हुई। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और प्रेम संबंध परवान चढ़ा। दोनों ने दिल्ली जाकर शादी कर ली थी। पढे़ं;जम्मू-कश्मीर मेंआतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ सारण का लाल, नम आंखों से दी गई विदाई मायके में रहते युवक से हुआ नया प्रेम शादी के बाद गजेंद्र अधिकतर बाहर रहता था, जबकि सुमित्रा मायके में रहना पसंद करती थी। इसी दौरान उसकी नजदीकी मायके के एक युवक से बढ़ गई और वह मोबाइल पर उससे बातचीत करने लगी। गजेंद्र को इस बात का शक हुआ और अक्सर इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। बताया जाता है कि 25 अगस्त को सुमित्रा अपने प्रेमी के पास दिल्ली चली गई थी। इसी बात से नाराज होकर गजेंद्र ने घर लौटने पर उसकी हत्या कर दी। गोतनी और पिता ने बताई कहानी मृतका की गोतनी रीना देवी ने बताया कि दिल्ली से लौटने के आधे घंटे के भीतर ही गजेंद्र ने पत्नी को मार डाला। उन्होंने कहा कि घटना से ठीक पहले पति-पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद या मारपीट नहीं हुई थी। वहीं मृतका के पिता दुखहरण दास ने बताया कि बेटी की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दामाद का व्यवहार सनकी था और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। कई बार उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला। आखिरकार 31 अगस्त को गजेंद्र ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि आरोपी पति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसने हत्या की है। मृतका के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:53 IST
Bihar: पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी से प्रेम प्रसंग कर रचाई शादी, शक में कर डाली हत्या; सनकी पति का खौफनाक कांड #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaCrimeNews #BiharCrimeNews #BiharViralNews #SubahSamachar