Bihar Crime: सीवान में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, ईंट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सीवान जिले के एम.एच. नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव में दिवाली से एक दिन पहले सनसनीखेज वारदात हुई। यहां 50 वर्षीय निज़ामुद्दीन ख़ान का खून से लथपथ शव उनके फार्महाउस से बरामद किया गया। मृतक स्वर्गीय सकी अहमद के पुत्र थे। परिजनों ने रविवार की दोपहर तक जब निज़ामुद्दीन घर नहीं लौटे, तो उनकी तलाश शुरू की। फार्महाउस पहुंचने पर उन्होंने शव देखा। घटना की सूचना मिलने पर एम.एच. नगर थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट और लोहे की रॉड बरामद की, जिनसे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेजा गया। पढे़ं:मनी एक्सचेंजर के घर से 29.97 लाख भारतीय और 64 लाख नेपाली रुपये बरामद, SSB पुलिस की जयनगर में कार्रवाई मृतक के पुत्र इमरान खान ने बताया कि उनके पिता शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने फार्महाउस चले गए थे। सुबह तक घर न लौटने पर उन्हें फार्महाउस में यह भयावह दृश्य दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हत्या अज्ञात लोगों द्वारा रात में की गई प्रतीत होती है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पर ईंट और लोहे की रॉड से वार कर हत्या की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है। गांव के लोगों के अनुसार, निज़ामुद्दीन ख़ान समाजसेवी और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी हत्या से गांव में मातम और भय का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: सीवान में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, ईंट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanCrimeNews #SiwanLatestNews #SiwanHindiNews #BiharViralNews #SubahSamachar