Bihar Crime: सम्राट चौधरी की चेतावनी के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद, केवल सीवान में 14 दिन में 12 वारदात
गृह विभाग की कमान संभालने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार में अब अपराधियों और माफियाओं की खैर नहीं। लेकिन, सम्राट चौधरी की चेतावनी के बाद भी अपराधी डरे नहीं। वह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। केवल सीवान में पिछले 14 दिनों में 12 से अधिक घटनाएं हुईं। एक दिन पहले यानी गुरुवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटपाट और गोलीबारी की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। लेकिन, पुलिस इस पर लगाम लगाने में असमर्थ है। 14 नवंबर से अब तक 12 से अधिक घटनाएं हुई हैं। इनमें चोरी, लूट, हत्या जैसे घटनाएं शामिल हैं। पुलिस से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से ले औ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। Bihar News : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे छह नकाबपोश जानिए, 14 नवंबर से अब तक के वारदात के बारे में 14 नवंबर: एनडीए की जीत की घोषणा के दिन ही दरौली विधानसभा क्षेत्र के जयजोर गांव में देवेंद्र कुमार तिवारी की गोली मारकर हत्या। 15 नवंबर: बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के जीबी नगर चौधरी पट्टी में अशोक शाह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मामला चर्चाओं में रहा। 16 नवंबर: सरकार गठन से पहले जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा में भाकपा-माले कार्यालय में तोड़फोड़। आरोप सीधे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाए गए। 16 नवंबर: बड़हरिया थाना क्षेत्र: थाना से मात्र 600 मीटर की दूरी पर घर का ताला तोड़कर 2 लाख के आभूषण और एक लाख रुपये नकद की चोरी। 17 नवंबर: सीवान नगर थाना क्षेत्र स्थित ललन कॉम्प्लेक्स (बीजेपी विधायक व्यास सिंह के मार्केट) में पांच दवा दुकानों के शटर तोड़कर चोरी। 17 नवंबर: बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र: एक महिला की हत्या कर शव फेंका गया। मृतका गोपालगंज जिले के श्यामपुर की रहने वाली थी। 18 नवंबर: महाराजगंज में अलकार्ल ज्वेलर्स के मालिक विजय सोनी से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग। 19 नवंबर: नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोड़ स्थित किराना दुकान का शटर तोड़कर 2 लाख से अधिक की संपत्ति की लूट। 22 नवंबर: सदर विधानसभा क्षेत्र के धनौती में अश्लील गीतों का विरोध करने पर गुड्डू प्रसाद की चाकू मारकर हत्या। 22 नवंबर: महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग में अफसाना खातून के घर का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण सहित लगभग 20 लाख की चोरी। 23 नवंबर: बड़हरिया में बारात के दौरान गोबिंद गिरी नामक युवक को गोली मारी गई। 27 नवंबर: रघुनाथपुर के टारी बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में फिल्मी शैली में लूट और गोलीबारी की वारदात, जिससे पूरे जिले में दहशत।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 06:22 IST
Bihar Crime: सम्राट चौधरी की चेतावनी के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद, केवल सीवान में 14 दिन में 12 वारदात #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #SiwanNews #SiwanCrimeNews #BiharPolice #BiharCrimeNews #LocalNews #BiharLocalNews #CrimeNews #SamratChoudhary #SubahSamachar
