Bihar Crime: वैशाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला! थाना अध्यक्ष ICU में, आरोपी बोला– पुलिस आई तो गला रेत दूंगा

वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डायल-112 के चालक और महिला सिपाही तरंजना कुमारी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय चौकीदार के सिर में गहरी चोट लगी है, जिनके जख्म पर डॉक्टरों ने दर्जनभर से ज्यादा टांके लगाए हैं। पढ़ें:शराब कारोबारी ने होटल संचालक से की मारपीट, वारदातCCTV में कैद: जांच में जुटी पुलिस हमले में घायल अन्य पुलिसकर्मियों में चौकीदार कर्पूरी पासवान, एएसआई संजीवन पासवान, एएसआई मिथिलेश कुमार, राजापाकड़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और सिपाही दीपक कुमार शामिल हैं। आरोपी मोहम्मद ईशा ने पुलिस को खुली धमकी देते हुए कहा कि आइसक्रीम बेचने वाले से पैसों के विवाद में पुलिस ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की। उसने चेतावनी दी कि अगर पुलिस फिर से गांव में घुसी तो वह पुलिसकर्मियों का गला रेत देगा और प्रशासन आया तो उसे भी गांव से खदेड़ दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस गांव में कैंप कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: वैशाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला! थाना अध्यक्ष ICU में, आरोपी बोला– पुलिस आई तो गला रेत दूंगा #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #PoliceAttackedInVaishali #VaishaliNewsInHindi #BiharCrimeNews #BiharCrimeNewsInHindi #VaishaliCrimeNews #SubahSamachar