Bihar Crime News: भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर ईओयू की छापेमारी, पत्नी समेत परिजन फरार

बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई यानी (EOU) ने गुरुवार को छापेमारी की। जैसे ही टीम इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित घर पहुंची, इंजीनियर की पत्नी समेत परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। अधिकारियों को घंटों इंतजार करना पड़ा लेकिन कोई सदस्य नहीं मिला। ईओयू ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार राय के घर को सील कर दिया है। अब अदालत से वारंट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर की पत्नी भी भ्रष्टाचार के एक मामले में नामजद आरोपी है और टीम इंजीनियर की पत्नी की भी गिरफ्तारी भी चाहती है। आपको बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित दो ठिकानों पर गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक साथ छापेमारी की। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर और हसनपुर थाना क्षेत्र के खरहिया स्थित इंजीनियर के आवास पर ईओयू की रेड पड़ी। इससे पहले अगस्त महीने में भी विनोद कुमार राय के पटना, हसनपुर अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उसी दौरान विनोद कुमार राय और उनकी पत्नी को लाखो रुपये के नोट जलाने और सबूत नष्ट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ईओयू की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर विनोद राय के पास लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है। इसको लेकर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। विनोद राय मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के खरहिया गांव के रहने वाले हैं, और टीका लाल के नाम से चर्चित हैं। मीडिया रिुपोर्ट्स की माने तो लोगो ने बताया कि इंजीनियर के पिता स्व.रामचंद्र राय गांव के मध्यम वर्गीय किसान थे। चार भाइयों में सबसे छोटे विनोद कुमार राय पालीटेकनिक की परीक्षा पास कर कनीय अभियंता बने। उसके बाद से धीरे-धीरे परिवार का आर्थिक उत्थान नजर आने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime News: भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर ईओयू की छापेमारी, पत्नी समेत परिजन फरार #CityStates #National #RaidInPatna #ActionAgainstEngineerVinodKumarRai #EngineerVinodKumarRaiHouseRaid #VinodKumarRaiNews #CorruptionInBihar #BiharGovernmentAnti-corruption #GovernmentOfficialsCorruptionBihar #RuralDepartmentEngineerBihar #SubahSamachar