Bihar Crime News: लड़की के चेहरे पर तेजाब डालने के निशान, गला कटा! सूटकेस में शव मिलने के बाद गांव में दहशत
वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के सुरहा पुल के पास एक लड़की का शव सूटकेस में बंद मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। जानकारी के अनुसार, लड़की के चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने के निशान हैं और गला काटे जाने के भी सबूत मिले हैं। बताया जाता है कि पुल के पास से तेज दुर्गंध आ रही थी। जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक सूटकेस लावारिस हालत में पड़ा है। सूटकेस खोलने पर उसमें लड़की का शव मिला, जो पूरी तरह सड़ा-गला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्राथमिक अनुमान है कि लड़की की हत्या कर उसका शव सूटकेस में डालकर यहां फेंक दिया गया। घटना के बाद सुरहा पुल और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ये भी पढ़ें-Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद मामले की तहकीकात में जुटी टीम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सहदेई थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। संभव है कि यह शव एक सप्ताह पुराना हो। पुलिस लड़की की पहचान करने और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। ये भी पढ़ें-Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:43 IST
Bihar Crime News: लड़की के चेहरे पर तेजाब डालने के निशान, गला कटा! सूटकेस में शव मिलने के बाद गांव में दहशत #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #CrimeNews #VaishaliNews #MurderCase #Police #SubahSamachar