Bihar Crime: बाइक सवार छह अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत; इलाके में फैली दहशत
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में शनिवार की देर शाम दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों का उपचार जारी है। मृतक की पहचान चंदवा गांव निवासी बुटन शाह के 40 वर्षीय पुत्र जोखन शाह के रूप में हुई है। घायलों में गांव के ही शिवपूजन यादव का 24 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव तथा नथुनी सिंह का 32 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। जो मिला उसे मारी गोली प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार अपराधी अचानक गांव में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उनके रास्ते में जो भी आया, उसे गोली मार दी गई। गोली चलाने के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।अचानक हुई गोलीबारी से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पढ़ें:बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे कुख्यात नक्सली को STF ने दबोचा, 8 साल से पुलिस कर रही थी तलाश मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार और एसडीएम आशुतोष रंजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई है। दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 22:05 IST
Bihar Crime: बाइक सवार छह अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत; इलाके में फैली दहशत #CityStates #Patna #Bihar #SasaramNews #SasaramViralNews #SasaramHindiNews #SasaramLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar