Bihar Crime: जमुई में गला रेतकर कर दी युवक की हत्या, शव को जंगल में फेंका; शिनाख्त में जुटी पुलिस

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेश्वरनाथ धाम जंगल में मंगलवार को एक युवक का गला रेतकर हत्या कर शव फेंक दिया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पत्तों से ढक दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार और मोहनपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की जेब से एक चश्मा, करीब तीन सौ रुपये नकद, पास से एक और चश्मा और पानी की बोतल बरामद हुई। मृतक के हाथ पर “निशा” नाम का गोदना भी पाया गया। पढ़ें:अज्ञात वाहन की चपेट में आने सेयुवक की हुईमौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल;मां हुई बेसुध फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच का निर्देश दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि तीन दिनों तक शव को थाने में सुरक्षित रखकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि पटेश्वरनाथ जंगल नक्सली गतिविधियों और आपराधिक वारदातों के लिए पहले से चर्चित रहा है। करीब छह माह पहले भी अपराधियों ने यहां एक अधेड़ को गोली मारकर फेंक दिया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: जमुई में गला रेतकर कर दी युवक की हत्या, शव को जंगल में फेंका; शिनाख्त में जुटी पुलिस #CityStates #Munger #Bihar #JamuiNews #JamuiViralNews #JamuiLatestNews #JamuiHindiNews #Jamui #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar