Bihar News: रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने की जमकर गोलीबारी, भाई-बहन घायल; इतनी सी बात पर किया ऐसा

सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक और युवती के सिर को छूते हुए गोली गुजर गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सरायगढ़-भपटियाही सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और नोकझोंक होता दिख रहा है। वही इसके कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज और फिर अफरातफरी के दृश्य हैं। बताया जा रहा है घटना सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 निवासी गोविंद गुप्ता के घर के सामने हुई, जहां नशे में धुत लगभग आधा दर्जन अपराधी पहुंचे थे। बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस दौरान पीड़ित परिजनों की शिकायत पर जब डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची तो अपराधी भाग निकले। लेकिन पुलिस के जाते ही वे दोबारा लौटे और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मकान और भाई-बहन को बनाया निशाना गोविंद गुप्ता के बेटे दीपक कुमार और बेटी आरती कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने उनके मकान पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे कमरे के शटर और दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए। फायरिंग के दौरान दीपक और आरती बाल-बाल बचे। हालांकि इस दौरान गोली उनके सिर के पास से गुजर गई, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने बरामद किए कारतूस और खोखे इधर, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है। मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शनिवार की सुबह चार नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। यह भी पढ़ें-Bihar: मुंगेर में Asi की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में पैर में लगी गोली; चार पुलिसकर्मी घायल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने की जमकर गोलीबारी, भाई-बहन घायल; इतनी सी बात पर किया ऐसा #CityStates #Bihar #Kosi #Patna #BiharNews #SupaulNews #SupaulCrimeNews #BiharPoliceNews #LocalNews #Updates #FiringInSupaul #BiharLocalNews #SubahSamachar