Bihar: सीवान में दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती; ग्रामीणों में रोष
बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव में मंगलवार रात अपराधियों ने एक दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय मुन्ना यादव के रूप में हुई है, जो दूधी टोला निवासी शंकर यादव का पुत्र था। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे मुन्ना यादव अपनी गुमटीनुमा दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उसे महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना, रिवर्स गियर लगाकर फरार हुए अपराधी; CCTV में कैद वारदात घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। खास बात यह है कि हत्या की यह वारदात उस समय हुई, जब महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में मोनिया बाबा राजकीय समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में सारण प्रमंडल के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:21 IST
Bihar: सीवान में दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती; ग्रामीणों में रोष #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanHindiNews #SiwanLatestNews #SiwanCrimeNews #BiharCrimeNews #Siwan #SubahSamachar