Bihar Election 2025: राहुल गांधी के 'वोट चोरी ' के आरोप पर भड़के चिराग, ECI ने दिया ये जवाब!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये उकसाने वाला बयान नहीं है तो क्या है ये गलत है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि आप अपनी राजनीति करिए.आपके कहने का यही अर्थ हुआ ना कि जैसा नेपाल में हुआ वैसा भारत में भी हो। क्या आप वैसा देखकर खुश होंगे इसके पीछे की भावना गलत है। देश में आप अराजकता फैलाने की बाते कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप सेना का मनोबल तोड़ने की बात कर रहे हैं।" कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग (ईसी) पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में 'H फाइल्स' नामक एक प्रेजेंटेशन पेश करते हुए दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग हर आठ में से एक मतदाता फर्जी था और कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया गया। राहुल गांधी ने अपने आरोपों के समर्थन में कई उदाहरण दिए, जैसे कि हरियाणा के एक विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में एक ही महिला की तस्वीर का अलग-अलग नामों और उम्र के साथ 223 बार इस्तेमाल किया जाना। उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि इस तस्वीर का इस्तेमाल करके किसी ने कभी 'स्वीटी' तो कभी 'सीमा' बनकर 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और पोस्टल बैलेट के नतीजे पहली बार वास्तविक नतीजों से अलग आए, जबकि एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी। राहुल गांधी ने इन सब गड़बड़ियों को केंद्रीकृत प्रक्रिया बताया और चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:05 IST
Bihar Election 2025: राहुल गांधी के 'वोट चोरी ' के आरोप पर भड़के चिराग, ECI ने दिया ये जवाब! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar
