Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले चिराग के चाचा ने बढ़ा दी नीतीश-NDA की सियासी टेंशन
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने कहा, ".बिहार के मौजूदा हालात बद से बदतर हैं। मैंने लगभग 32 जिलों का दौरा किया, संगठन को मज़बूत किया और पार्टी सम्मेलन किया.बिहार की जनता 100% बदलाव के मूड में है क्योंकि 20 साल से एक व्यक्ति की सरकार रही है। बिहार एक बीमारू राज्य बन गया है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हैं और फ़ैसले लेने के लिए पूरा ख़ज़ाना खोल दिया गया है. क़ानून-व्यवस्था और शिक्षा की स्थिति ख़राब है, इसलिए बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है दरअसल इस बार महागठबंधन किसी भी हाल में बिहार की सत्ता चाहता है। इसीलिए महागठबंधन की ओर से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को लेकर घेरा जा रहा है। साथ ही विपक्षी दलों की ओर से उन्हीं मुद्दों को उठाकर सवाल खड़ा किया जा रहा है, जिसको लेकर एनडीए के नेता उनको अब तक घेरते आए हैं। इतना ही नहीं बिहार चुनाव में खगड़िया जिले की अलौली विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं। यह सीट पिछले दो चुनावों (2015 और 2020) में आरजेडी के खाते में गई है। हालांकि यहां किसी एक पार्टी का स्थायी दबदबा नहीं रहा है। 2015 में महागठबंधन की लहर और 2020 में बीजेपी-लोजपा के विवाद से आरजेडी को फायदा मिला था। पिछले दो चुनाव से आरजेडी ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को पूर्णिया पहुंचे, जहां रंगभूमि मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा में चिराग ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस–राजद के एमवाई समीकरण को बिहार के पिछड़ेपन की जड़ बताते हुए कहा कि अब जातीय राजनीति खत्म कर 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की सोच को आगे बढ़ाना होगा. सभा की शुरुआत में चिराग पासवान ने बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य है कि आज उनकी जयंती पर इतनी बड़ी सभा हो रही है. इसमें 7 जिलों से लोग पहुंचे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:07 IST
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले चिराग के चाचा ने बढ़ा दी नीतीश-NDA की सियासी टेंशन #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar